उच्च शिक्षा परीक्षा एवं कार्योंत्तर अनुमति आदेश की वर्षों से शिक्षक जोह रहे बाट , जिला शिक्षा अधिकारी उदासीन “अनुमति आदेश नही करने की मनसा समझ से परे—ओमप्रकाश बघेल
कोरबा / स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय स्तर पर हजारों हजार शिक्षक कार्यरत हैं जो अपनी योग्यता एवं अर्हता की वृद्धि कर ऊंचे मुकाम हासिल करने, पदोन्नति प्राप्त करने की सोच रखते हैं जिसके लिए उच्च शिक्षा परीक्षा एवं कार्योत्तर अनुमति के लिए विधिक एवं नियमानुकूल विभागीय…