Headlines

अवैध मिट्टी-मुरूम खनन थमने का नाम नहीं ले रहा..अधिकारी मौन

सरगांव, मुंगेली।
सरगांव तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी एवं मुरूम खनन का कारोबार लगातार जारी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। ताजा मामला सरगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपुर बांधा का है, जहां ठेकेदार द्वारा खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार ग्रामीणों को डराने-धमकाने के अंदाज में “रौब” दिखाते हुए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लगातार मिट्टी-मुरूम का खनन कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल अधिकारियों की आंखों के नीचे चल रहा है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


ग्रामीणों का आरोप है कि दिन में प्रशासन की नजरों से बचने के लिए रात में जेसीबी और हाईवा, टेक्टर के माध्यम से खनन कर सामग्री का परिवहन किया जा रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्राम पंचायत की संपत्ति और तालाब क्षेत्र की संरचना भी प्रभावित हो रही है।


नियम और कानून की खुली अवहेलना
खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 (MMDR Act) एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के अनुसार बिना अनुमति खनन करना दंडनीय अपराध है। नियमों के तहत दोषी पाए जाने पर:
वाहन एवं मशीनरी जब्ती, भारी जुर्माना
संबंधित ठेकेदार व खननकर्ता के खिलाफ एफआईआर
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अलग से कार्रवाई
का प्रावधान है।


इसके बावजूद सरगांव तहसील के खनिज, राजस्व और पंचायत विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों और कलेक्टर से शिकायत करने को मजबूर होंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन इस अवैध खनन पर कब तक आंख मूंदे रहता है, या फिर नियम-कानून के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर जनता को राहत देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *