मुंगेली।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान् एल.पी. डाहिरे द्वारा आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) सरगांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वितीय पाली में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।

श्री डाहिरे ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बच्चों को धाराप्रवाह पढ़ने की क्षमता विकसित करने, नियमित अध्ययन-अध्यापन, दैनंदिनी संधारण, अपार आईडी, ऑनलाइन शिक्षक उपस्थिति, ‘परीक्षा पे चर्चा’, 90 प्लस परीक्षा लक्ष्य, समयानुसार विद्यालय आगमन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास करने तथा शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।