बिल्हा 50 बिस्तर वाला सामुदायिक केंद्र जो भारत में एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ा ब्लॉक है ! सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा विगत एक डेढ़ माह से दवाइयों की सप्लाई न होने के कारण डॉक्टर नर्स स्टाफ कर्मचारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां आसपास के गांव से ग्रामीण बच्चे बूढ़े महिला’ गर्भवती महिला एक्सीडेंट केस सभी अपना इलाज करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं लेकिन एक डेढ़ माह से बीपी दर्द निवारक गोलिया शुगर की कोई भी गोलियां एवं शुगरनापने का स्टिक आदि दवाइयां की सप्लाई एक डेढ़ महीने से बिलासपुर के सीजीएमएससीएच एवं सीएम एच ओ बिलासपुर के द्वारा स्वास्थ्य केदो में दवाइयां की सप्लाई बंद पड़ी है सीएम एच ओ डॉक्टर शुभा गढ़ेवाल बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के पद पर अपनी सेवा दे चुकी है उनको यहां की वस्तु स्थिति की जानकारी है जानकारी के मुताबिक लगभग रोज दो सौ से ढाई सौ मरीज अपने इलाज के लिए आना जाना लगा रहता है एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण दवाइयां की कमी के कारण डॉक्टर एवं मरीज के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने इस संबंध में अपने आला अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी आलाधिकारी बेखबर है दवाइयां की कमी के कारण बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को बाहर मेडिकल से दवाई खरीदना पड़ता है
नई सोच नई जूनून एक कदम सच की ओर