सरगांव।
सरगांव मंडल में आयोजित हिन्दू सम्मेलन श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रभाव को सुदृढ़ करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथावाचिका सुश्री युक्ति बहन जी रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन से सनातन संस्कृति के महत्व और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री नारायण नामदेव जी ने राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमहंत, सतनामी समाज के श्री प्रद्युम्न दिवाकर जी ने की, जिनका मार्गदर्शन समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
सम्मेलन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मातृशक्ति, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जो समाज की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बनी।
कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की भव्य आरती की गई तथा उपस्थित जनसमुदाय को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति – सरगांव मंडल सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
आयोजकों की ओर से कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना, आपसी एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करते हैं।

