NHAI 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में, रायपुर-सिमगा-बिलासपुर परियोजना के अंतर्गत भोजपुरी टोल प्लाजा पर एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रक चालकों, स्कूली बच्चों, आसपास के ग्रामीणों, पेट्रोल पंप कर्मियों और आम जनता को सुरक्षित वाहन चलाने के तरीकों और सड़क अनुशासन के बारे में जागरूक करना था।
यह जागरूकता अभियान ऑडियो और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस “सड़क सुरक्षा सुरक्षा रथ” के माध्यम से चलाया गया, जिसने राजमार्ग पर ढाबों, गांवों, चौराहों, जंक्शनों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़क सुरक्षा संदेश प्रसारित किए।
इस कार्यक्रम को रायपुर के आरओ श्री प्रदीप लाल महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह पहल हमारी परियोजना के इस हिस्से पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, जान बचाने और दुर्घटनाओं को कम करने के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
NHIT staff (Project manager) Dinesh shahi, Nikhil Panda (safety manager)
