नगरपालिका क्षेत्र मुंगेली के विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता की आशंका..
मुंगेली।
नगरपालिका क्षेत्र में हाल ही में कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और वित्तीय पारदर्शिता को लेकर स्थानीय नागरिकों तथा जागरूकजनों में गंभीर चिंता देखी जा रही है। शहर के दाउपारा चौक, पुराना बस स्टैण्ड, गोलबाजार एवं सिटी कोतवाली परिसर सहित अन्य स्थानों पर स्मारकों और गार्डन के निर्माण कार्यों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन कार्यों में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है, वहीं कार्यों की वास्तविक लागत और भुगतान राशि में भी बड़ा अंतर देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई स्थलों पर निर्माण कार्यों की लागत कम प्रतीत होती है, जबकि नगरपालिका द्वारा लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। ऐसे में कार्यों की पारदर्शी जांच की मांग की जा रही है।
सूचना पटल का अभाव, पारदर्शिता पर सवाल
नगर के प्रमुख चौकों पर किए गए निर्माण कार्यों से संबंधित कोई सूचना पटल स्थल पर नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य की स्वीकृत राशि, ठेकेदार का नाम, मद का विवरण और समय सीमा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। विदित हो कि शासकीय नियमों के तहत प्रत्येक निर्माण कार्य स्थल पर संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य होता है।
गुणवत्ता पर उठे प्रश्न
सिटी कोतवाली परिसर में निर्मित गार्डन में लगाए गए पेवर ब्लॉकों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ब्लॉकों के नीचे कांक्रीटिंग नहीं की गई है, जिससे वे धंसने लगे हैं। निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं।
एक ही ठेकेदार को अधिकांश कार्य, जांच की मांग
बताया जा रहा है कि उपरोक्त अधिकांश कार्य एक ही ठेकेदार के माध्यम से कराए गए हैं। ऐसे में कार्यों की गुणवत्ता एवं भुगतान की वैधता की स्वतंत्र जांच कराना आवश्यक प्रतीत होता है, जिससे नगर विकास में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
प्रशासन से अपेक्षित कार्रवाई
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त निर्माण कार्यों की तकनीकी एवं वित्तीय जांच शीघ्र कराई जाए, ताकि यदि किसी स्तर पर अनियमितता हुई हो तो संबंधितों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
नोट: इस समाचार रिपोर्ट में लगाए गए तथ्यों का आधार स्थानीय नागरिकों और स्रोतों से प्राप्त जानकारी है। अंतिम निर्णय जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा।