सरगांव। नगर पंचायत सरगांव के उन्मुक्त खेल मैदान में यूनिक क्लब द्वारा आयोजित सरगांव प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन सोमवार को हुए मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर रहा। चौकों-छक्कों की बरसात और खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
पहले मुकाबले में खपरी टीम की धमाकेदार जीत
दिन का पहला मैच भोजपुरी और खपरी के बीच खेला गया। खपरी के कप्तान हरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भोजपुरी की ओर से सलामी बल्लेबाज मनोज ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाते हुए जोरदार शुरुआत की। हालांकि उनके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। अंतिम ओवरों में दीपक के कुछ आकर्षक शॉट्स की बदौलत भोजपुरी ने निर्धारित 8 ओवर में 84 रन बनाए।
खपरी की ओर से गेंदबाज रूपेंद्र ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में केवल 11 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए खपरी ने मैच पर पकड़ बनाए रखी। सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 7 ओवर में ही मैच का अंत कर दिया। खपरी के मार्को ने 37 रनों की आतिशी पारी खेलकर मैच का रुख खुद के पक्ष में कर दिया। साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 1 विकेट लिया। उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
दूसरे मुकाबले में यूनिक क्लब की शानदार जीत
दिन का दूसरा मुकाबला यूनिक क्लब और गुरु इलेवन के बीच खेला गया। गुरु इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का विकल्प चुना। यूनिक क्लब की शुरुआत संतोष साहू और भागवत ने की। संतोष ने तेज़तर्रार पारी खेलते हुए कई आकर्षक शॉट लगाए। हालांकि कुछ समय बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन संकट की घड़ी में राहुल ने मोर्चा संभाला और 48 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। यूनिक क्लब ने 8 ओवर में 105 रन बनाए।
गुरु इलेवन की ओर से ललित ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरु इलेवन की पारी लड़खड़ा गई। यूनिक क्लब के गेंदबाजों ने नियंत्रित गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 74 रन पर रोक दिया। भागवत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट लिए, जिससे जीत आसान हो गई। यूनिक क्लब ने यह मुकाबला 31 रन से अपने नाम किया और अगले राउंड में प्रवेश किया।
राहुल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस जीत के साथ खपरी और यूनिक क्लब की टीमों ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दर्शकों ने शानदार मुकाबलों का जमकर आनंद उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में आगामी मुकाबलों को लेकर भी खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।




















