सरगांव। नगर पंचायत सरगांव के उन्मुक्त खेल मैदान में यूनिक क्लब के तत्वाधान में आयोजित सरगांव प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले गए। दिन का आकर्षण बरेला टीम रही, जिसने अपने दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। पहले मुकाबले में बिदबिदा और सईदा की टीमें आमने-सामने रहीं। बिदबिदा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और यह फैसला टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया। शानदार गेंदबाजी के दम पर सईदा को मात्र 35 रन पर ऑल आउट कर दिया। मुकेश ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिदबिदा ने 3 ओवर में 37 रन बनाकर जीत दर्ज की। मोंटू को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (33 रन व 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में भोटीडीह ने मोपकी को 38 रनों से हराया। भोटीडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए। जवाब में मोपकी टीम 8 ओवर में केवल 53 रन ही बना सकी। जीके को शानदार गेंदबाजी (2 ओवर, 1 रन, 2 विकेट) और 33 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मुकाबले में बरेला ने कल्मीडीह पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 5 ओवर में मैच जीत लिया। हरीश ने गेंदबाजी में 4 विकेट झटके, जबकि मोंटू ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच हासिल किया। चौथे मुकाबले में (दूसरा राउंड) बरेला ने भोटीडीह को फिर 9 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 83 रनों का लक्ष्य बरेला ने 7 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। पप्पू ने 4 विकेट लिए, जबकि मोंटू ने 34 रन व 1 विकेट लेकर लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। समिति के अनुसार 4 दिसंबर, गुरुवार को पहले राउंड के 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें बिरगांव, गुटकू, बिरकोना और गुरु इलेवन की टीमें आमने-सामने होंगी।



















