सरगांव/रायपुर, 26 नवंबर 2025।
छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए धान विक्रय हेतु नवीन पंजीयन और रकबा संशोधन के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब किसान 26 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक अपनी-अपनी समितियों में जाकर आसानी से पंजीकरण एवं रकबा संशोधन कर सकेंगे।
पूर्व में यह कार्य 18 नवंबर से 25 नवंबर तक होना था, लेकिन समितियों में लॉगिन संबंधी तकनीकी समस्याओं के कारण काम प्रभावित हुआ। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भी विगत 24 नवंबर को जारी पत्र में बताया कि 30 नवंबर तक लॉगिन सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कृषि विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों, तहसीलदारों एवं समितियों को निर्देशित किया है कि किसानों के पंजीयन कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए तथा अधिकतम सहायता प्रदान की जाए।
किसान क्या कर सकते हैं?
- धान विक्रय के लिए नया पंजीकरण
- रकबा (कृषि भूमि क्षेत्र) का संशोधन
- समितियों में जाकर पूरी प्रक्रिया आसानी से पूर्ण कर सकते हैं

सरगांव तहसीलदार अतुल वैष्णव ने किसानों से अपील करते हुए कहा,
“कृषि विभाग द्वारा पंजीयन एवं रकबा संशोधन के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है। सरगांव क्षेत्र के सभी किसान 30 नवंबर 2025 तक अपनी समिति में जाकर बिना किसी जल्दबाज़ी के पंजीयन एवं संशोधन कार्य पूर्ण कर लें। तहसील प्रशासन एवं समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। किसी भी किसान को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।”
उन्होंने कहा,
“समितियों में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया गया है और तकनीकी व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है। किसान सुविधापूर्वक अपना कार्य करा सकते हैं।”
सरकार का यह निर्णय उन किसानों के लिए राहत लेकर आया है जो समय पर पंजीयन या संशोधन नहीं करा सके थे।




















