सरगांव। नगर पंचायत क्षेत्र सरगांव में आवासहीन परिवारों के लिए खुशखबरी लेकर आया सोमवार का दिन। 24 नवंबर को मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 57 पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर सौंपे गए। घर का सपना देख रहे इन परिवारों के लिए यह कदम एक बड़ी उम्मीद के रूप में सामने आया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाएं आज जमीन पर परिणाम दे रही हैं। उन्होंने कहा कि “हर जरूरतमंद को पक्का घर” देने का संकल्प अब तेजी से पूरा हो रहा है। कौशिक ने हितग्राहियों से गुणवत्तापूर्ण निर्माण और समय-सीमा का पालन करने की अपील की।
सीएमओ घनश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को घर निर्माण के लिए ₹2,50,000 की सहायता मिलेगी। साथ ही यदि कोई हितग्राही 18 माह के भीतर मकान पूरा कर लेता है, तो उसे अतिरिक्त ₹32,000 गृह प्रवेश सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस तरह कुल ₹2,82,000 की राशि का लाभ सुनिश्चित होगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा— “नगर का समग्र विकास मेरा मुख्य उद्देश्य”
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 जैसे जनहितकारी प्रोजेक्ट सरगांव के विकास की गति को और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “नगर का समग्र विकास मेरा मुख्य उद्देश्य है। हम सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और हर पात्र हितग्राही को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि आवास निर्माण में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत सदैव हितग्राहियों के साथ खड़ी रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में नव-चयनित हितग्राहियों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके जीवन में स्थायी छत का सपना पूरा करेगी। सरगांव में आयोजित यह कार्यक्रम आवास योजना को नए उत्साह और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ाने वाला साबित हुआ।



















