लैलूंगा में श्रमजीवी पत्रकार संघ का शपथ ग्रहण समारोह, विधायक ने पत्रकार भवन हेतु 25 लाख की घोषणा

लैलूंगा (रायगढ़)। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा इकाई का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पत्रकार ही जनता की आवाज बनकर नेताओं को आगे लाने का काम करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने लैलूंगा में पत्रकार भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।

समारोह की अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई ने की और इस दौरान पुनर्निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजदास महंत को शपथ दिलाई गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक हृदय राम राठिया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में लैलूंगा जनपद उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, संघ के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, नवनियुक्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

समारोह के द्वितीय सत्र में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसने वातावरण को हास्य-रस से सराबोर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *