Headlines

कबाड़ से जुगाड़: शासकीय प्राथमिक शाला अंडा में छात्रों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

सरगांव//  शासकीय प्राथमिक विद्यालय अंडा में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच देने एवं उनकी कलात्मक दक्षता को निखारने के उद्देश्य से कबाड़ से जुगाड़ कला प्रदर्शनी एवं दक्ष आकलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में विद्यार्थियों ने कबाड़ समझे जाने वाले पुट्ठे, कागज, मिट्टी आदि का उपयोग कर सुंदर एवं आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया। इनमें घर की सजावट के लिए सजावटी सामान, मिट्टी के खिलौने, फल-सब्जियाँ, कागज के फूल जैसे विविध व उपयोगी वस्तुएँ शामिल थीं, जिन्हें विद्यालय में प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक मानचंद ध्रुव और रामलाल कौशिक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी रचनात्मक क्षमता को सामने लाना और उन्हें नई दिशा देना था।

प्रतियोगिता में सुनिधि निषाद (कक्षा 5वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वीरा कौशिक (कक्षा 1ली) को द्वितीय स्थान मिला, वहीं सुप्रिया कौशिक (कक्षा 5वीं) ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं सहित सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक ललित यादव द्वारा किया गया। आयोजन ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पुनर्चक्रण (रिसायक्लिंग) के महत्व को भी रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *