सरगांव (मुंगेली)। ग्राम सरगांव स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन का राशन चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्कूल प्राचार्य श्रीमती नफिस खान ने सरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 के बीच किसी अज्ञात चोर ने स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन के लिए रखा गया 2 क्विंटल चावल और 10 किलो दाल चोरी कर लिया।
श्रीमती नफिस ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह जब वे स्कूल पहुंचीं तो ताला टूटा हुआ था। विद्यालय के मध्यान्ह भोजन कक्ष का सामान बिखरा पड़ा था और वहां लगा सीलिंग फैन भी गायब था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जतिन कौशिक पिता संतोष कौशिक (उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 7, सरगांव, जिला मुंगेली) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी गया चावल, दाल, सीलिंग फैन और लोहे की रॉड बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पहले भी सामने आ चुकी है और उसके विरुद्ध कई शिकायतें दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एसआई संतोष शर्मा, एएसआई अजय चौरसिया, एएसआई अफरोज अली, कांस्टेबल हाकिम अली, भेलेश्वर जायसवाल और पंकज निर्णजक की भूमिका सराहनीय रही।
थाना प्रभारी सरगांव एसआई संतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी को धारा 35(3) बीपी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। विवेचना जारी है और मामले में आगे की कार्यवाही न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।



















