रायपुर। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2025 को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री किरण सिंह देव जी की सहमति से की गई है।
घोषित सूची के अनुसार श्री नवाब खान को शोध एवं नीति प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व ने उनसे संगठनात्मक मजबूती, नीति निर्माण में सहयोग तथा अल्पसंख्यक समाज से जुड़े विषयों पर शोध आधारित सुझाव देने की अपेक्षा जताई है।
प्रदेश कार्यकारिणी की इस घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि नई टीम के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश में पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।