लोरमी/मुंगेली।
ग्राम पंचायत कंचनपुर–राजपुर के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ नागरिक श्री शत्रुहनलाल सोनी का मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से ग्राम सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
परिवारजनों के अनुसार, श्री सोनी का अंतिम संस्कार ग्राम कंचनपुर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र कृष्णकुमार सोनी एवं प्रशांत सोनी, पुत्रियां कमला, मिथिलेश, रामकुमारी, कौशल्या एवं अंजनी, पौत्र नीरज, संदीप, पीयूष, शशांक, राजेश, रवि एवं आकाश, प्रपौत्र असनीर तथा प्रपौत्री अनायशा सहित समस्त परिजन शोकाकुल हैं।
श्री शत्रुहनलाल सोनी अपने सरल स्वभाव, सामाजिक सहभागिता एवं दीर्घायु जीवन के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन पर ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की है।



















