बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसबोड में दगौरी–बिल्हा मेन रोड से मुक्तिधाम रोड तक लगभग 10 लाख रुपये की लागत से 400 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया गया। लेकिन निर्माण कार्य पूरा हुए महीने भर भी नहीं हुए और सड़क में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं, गिट्टी निकलने लगी है और धूल उड़ रही है।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने ख़राब सामग्री का उपयोग किया। निर्माण के दौरान पानी की तराई में भी लापरवाही बरती गई, जिससे सड़क की ऊपरी परत उखड़ने लगी है। ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताने के बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया।
फोन के माध्यम से अधिकारियों से शिकायत करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सवाल यह है कि खबर सामने आने के बाद जांच होगी या सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी रह जाएगी।