मुंगेली। थाना सरगांव पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सरगांव–खपरी रोड पर सरगांव कॉलेज के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल HF डीलक्स क्रमांक CG 28 L 6327 को रोका गया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक नीले रंग के बैग में देशी मदिरा के 45 पाव तथा 20 नग कांच की शीशियां (प्रत्येक पाव) बरामद की गईं। जब्त शराब की कुल मात्रा 11.700 लीटर देशी शराब पाई गई। आरोपियों के पास शराब रखने, बिक्री अथवा परिवहन से संबंधित कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।
पुलिस ने आरोपियों भुनेश्वर यादव (27 वर्ष), पिता देवदास यादव एवं हेमंत कुमार साहू (34 वर्ष), पिता अर्जुन साहू, दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 05, मोहभट्टा, थाना सरगांव, जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध क्रमांक 06/2026 पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सहित शराब जब्त की गई और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 20 जनवरी 2026 तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।