मुंगेली। कलेक्टर मुंगेली कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम चन्द्रखुरी, नारायणपुर चौक पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने वाहन क्रमांक CG 07 CA 4923 को रोककर जांच की, जिसमें 150 कट्टी धान का अवैध परिवहन करते हुए वाहन पकड़ा गया।
जांच के दौरान वाहन चालक सत्यवान दास मानिकपुरी, निवासी भाटापारा तथा किसान समारू यादव, निवासी दामापुर द्वारा धान के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दस्तावेजों के अभाव में वाहन एवं धान को जब्त कर थाना सरगांव को सुपुर्द किया गया है। प्रकरण में विधिसम्मत नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में धान के अवैध संग्रहण और परिवहन पर निगरानी लगातार जारी रहेगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।