मुंगेली// सरगांव/
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राज्य स्तर से प्राप्त सूचना के आधार पर सरगांव–पेंड्री स्थित गणेश मिनरल्स राइस मिल में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्वाइंटर मशीन के माध्यम से मिल में भंडारित धान का भौतिक सत्यापन कराया गया।
जांच के समय मिल प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं, जांच दल के पहुंचते ही मिल कर्मचारियों द्वारा कैमरे बंद कर दिए गए। इस संदेहास्पद स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया गया।

मिल प्रबंधन की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार गणेश मिनरल्स राइस मिल में कुल 2 लाख 41 हजार 896 कट्टी धान का भंडारण दर्ज था, जबकि भौतिक सत्यापन में मात्र 1 लाख 97 हजार 458 कट्टी धान ही पाया गया। इस प्रकार 44 हजार 438 कट्टी, लगभग 17 हजार 775 क्विंटल धान कम मिला। प्रारंभिक आकलन में इसकी अनुमानित कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जांच दल द्वारा मिल के मैनेजर एवं कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन धान की भारी कमी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। इससे बड़े पैमाने पर धान की हेराफेरी की आशंका प्रबल हो गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर गणेश मिनरल्स राइस मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा आगे की विस्तृत जांच एवं नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन एवं भंडारण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार सरगांव श्री अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, खाद्य निरीक्षक दीपाली सिंह, मंडी उप निरीक्षक शुभम पैकरा तथा पटवारी रमेश कौशिक शामिल रहे।
