श्री राधा-कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : भव्य नगर भ्रमण में उमड़ा जनसैलाब, कल समापन समारोह में शामिल होंगे जनप्रतिनिधि

सरगांव। त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित श्री राधा-कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर भव्य नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान सुसज्जित रथ में रथारूढ़ भगवान राधा-कृष्ण के विग्रह को बाजे-गाजे और श्रद्धा-भाव के साथ नगर भ्रमण पर निकाला गया। नगरवासी इस ऐतिहासिक आयोजन में भावविभोर होकर शामिल हुए।

मुख्य यजमान राजेश त्रिवेदी, राधाकृष्ण मंदिर समिति के सदस्यगण और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में भाग लेकर आयोजन को भव्यता प्रदान की। यात्रा में राधाकृष्ण और गौमाता की सजीव झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। यह शोभायात्रा त्रिमूर्ति परिसर से प्रारंभ होकर पथरिया मोड़ होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः त्रिमूर्ति स्कूल परिसर पहुंची, जहां सहस्त्र छिद्र स्नान सहित पारंपरिक विधानों के साथ भगवान राधाकृष्ण के विग्रह की पूजा संपन्न कराई गई।

कल होगा समापन समारोह

महोत्सव के तृतीय दिवस, समापन समारोह के तहत प्रातः हवन-पूजन एवं न्यास प्रतिष्ठा की पावन विधि संपन्न की जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी। इसी समय छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका ओजस्वी आरू साहू की भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी, जिसमें वे भक्तिरस से भरे भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी।

इस विशेष आयोजन में प्रदेश के अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की संभावना है, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ेगी। आयोजन की तैयारियों में राधाकृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारी लगातार जुटे हुए हैं।

नगर भ्रमण में इनकी रही विशेष उपस्थिति

आज के नगर भ्रमण में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश त्रिवेदी  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *