पूरा मामला बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम बरतोरी की है जहां गांव के निवासी भोलाशंकर कौशिक जो की निगरानी सुदा बदमाश है के द्वारा सडक किनारे शासकीय जमीन में अवैध कब्जा कर घर निर्माण किया गया था अतिक्रमण मामले को बिल्हा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर दिनांक 22/06/2025 को अधिकारी के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार विनीता शर्मा,एवं बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण को विधिवत कार्यवाही द्वारा हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
अन्य मामले में शासकीय भूमि बरतोरी जो कि गौठान के रूप में आरक्षित है ,जिसमे रामनाथ यादव निवासी बरतोरी द्वारा लगभग 1000 से 1500, ट्रैक्टर रेत को डंप कर रखा गया था जिसे तत्काल जप्त कर ग्राम के सरपंच को सुपुर्द किया गया तथा आगे की विधिवत कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को भेज गया।
ग्राम बरतोरी में रामनाथ यादव द्वारा लगभग 1000 ट्रेक्टर रेत डम्प कर रखा गया था जिसे जप्त किया गया व अन्य मामले में अतिक्रमण हटाया गया
