थाना लालपुर क्षेत्र में नशे और साइबर अपराध के खिलाफ दी गई अहम जानकारी
मुंगेली, 27 जून 2025 — थाना लालपुर क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल लालपुर में आज जिले में चलाए जा रहे “पहल (जागरूकता एवं सामुदायिक पुलिसिंग)” कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशीली पदार्थों के सेवन के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना और लोगों को इससे दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा “नशा मुक्त समाज” की दिशा में छात्रों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही, साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए भी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। अनजान नंबरों से कॉल, मैसेज या ई-मेल आने पर सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने तथा सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट या वीडियो कॉल स्वीकार न करने की सलाह दी गई।

इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तत्काल नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) के माध्यम से 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी भी उपस्थित जनसमूह को दी गई।
गौरतलब है कि मुंगेली जिले में सामुदायिक पुलिसिंग को एकीकृत रूप से चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत “पहल” नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशा विरोधी अभियान शामिल हैं, जिन्हें जिलेभर में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाने के इस प्रयास की सराहना की। पुलिस विभाग ने भी आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर अपराध और नशे के खिलाफ एकजुट हों।