मुलाकात के साथ दी गई पेंशन और ग्रेच्युटी की स्वीकृति
मुंगेली।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुगेली में दिनांक 01 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए दो शिक्षकों को गरिमामयी विदाई दी गई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशरवाडीडीह के प्रधानपाठक श्री अरविन्द कुमार शर्मा तथा शासकीय प्राथमिक शाला ठकुरीकापा के प्रधानपाठक श्री गोविन्द प्रसाद अनन्त ने 30 जून 2025 को अपनी सेवा की निर्धारित अर्हतावधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से दोनों शिक्षकों को कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षरयुक्त पेंशन प्रपत्र एवं ग्रेच्युटी भुगतान आदेश प्रदान किए गए। साथ ही, वर्षों की सेवा को सम्मान देते हुए उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर शिक्षकीय सम्मान भी अर्पित किया गया।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतीमा मण्डलई द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। उन्होंने दोनों शिक्षकों के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालयों में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
समारोह में कार्यालयीन स्टाफ सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे और सभी ने शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।