हितग्राहियों से पैसे वसूलने और फर्जी रिपोर्टिंग का आरोप, उपसरपंच ने की कार्रवाई की मांग
मुंगेली। जनपद पंचायत मुंगेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जल्ली में पदस्थ आवास मित्र रमाकांत निषाद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्राम पंचायत के उपसरपंच द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपे गए शिकायती आवेदन में कहा गया है कि रमाकांत निषाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पुराने मकानों के जीर्णोद्धार को नया निर्माण दिखाकर आवास स्वीकृत करवाया है।
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि रमाकांत निषाद ने हितग्राहियों से पैसे लेकर फर्जी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें योजना का लाभ दिलवाया। यह न सिर्फ सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी अभियान की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य भी है।
उपसरपंच ने मांग की है कि दोषी आवास मित्र को तत्काल पद से हटाया जाए तथा उनके द्वारा किए गए सभी लंबित कार्यों और आवास निर्माणों की गहन जांच कर वसूली की कार्रवाई की जाए।
यह शिकायत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी भेजी गई है। इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को समय पर और पारदर्शिता से लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता रही है, ऐसे में इस तरह की शिकायतें शासन की मंशा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। प्रशासन से अब कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।