पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
सरगांव (मुंगेली)।
मुंगेली जिले के नगर पंचायत सरगांव स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक आवासीय विद्यालय में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे “पहल अभियान” के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, आत्म-सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता लाना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल रहे। उनके साथ मंच पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे, तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, त्रिमूर्ति संस्था के एमडी राजेश त्रिवेदी, एजुकेशन डायरेक्टर शैलजा स्वामी, सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा, और पथरिया थाना प्रभारी रघुवीर चंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पुलिस अधीक्षक का प्रेरणादायी संबोधन
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए पढ़ाई में लगन, आत्मविश्वास के विकास और माँ के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “माँ को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाएं और हर बात खुलकर बताएं, क्योंकि माँ ही है जो कभी आपको गलत रास्ते पर नहीं जाने देगी।”
सीईओ प्रभाकर पांडे की जीवन अनुभव से सीख
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे ने बच्चों से अपने बचपन की शरारतें साझा करते हुए कहा कि, “गलतियों से ही सीख मिलती है। जब हम बड़े होते हैं, तब हमें अपने बीते व्यवहार का मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है। इसीलिए हमें उन्हीं गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए और एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए।”

महत्वपूर्ण जानकारियां: अपराध, सुरक्षा और लक्ष्य निर्धारण पर फोकस
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी अजय चौरसिया, शत्रुघ्न खूंटे, बबीता श्रीवास और पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसायटी महासमुंद) द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध, यातायात नियम, नशामुक्ति, पॉक्सो एक्ट, और आत्म-सुरक्षा तकनीक के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण, प्रतिभा विकास और सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया।

9 स्कूलों के 800 विद्यार्थियों की सहभागिता
कार्यक्रम में 9 विभिन्न स्कूलों के 70 शिक्षक और लगभग 800 विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और चित्रकला के माध्यम से सामाजिक संदेशों को प्रस्तुत किया। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
वृक्षारोपण और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया गया और अतिथियों ने बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एजुकेशन डायरेक्टर शैलजा स्वामी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण और पुलिस विभाग की संयुक्त सहभागिता से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।
