मुंगेली। थाना सरगांव क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा पिता लालजी विश्वकर्मा (उम्र 42 वर्ष) ने दिनांक 19 फरवरी 2025 को अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 15 फरवरी 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे अज्ञात व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने बालिका और आरोपी की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्री नवनीत पाटिल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में टीम ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी बालिका को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लेकर गया है।
पुलिस टीम ने सतत प्रयास करते हुए 21 अगस्त 2025 को बिलासपुर के तिफरा काली मंदिर के पास से आरोपी उमाशंकर ध्रुव पिता सगानूराम ध्रुव (उम्र 35 वर्ष), निवासी बिरकोनी को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर विधिवत दस्तयाबी की गई।
आरोपी को थाना सरगांव लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरगांव संतोष कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक महादेव खुटे, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक मुकेश कुर्रे, आरक्षक सूरज कुमार धुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।