सरगांव। थाना सरगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 21 अगस्त 2025 को मौहर पारा पानी टंकी के पास अवैध मदिरा परिवहन करते एक युवक को पकड़ा। आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ लालू यादव पिता वेद प्रकाश यादव उम्र 27 वर्ष निवासी सेमरडिह थाना भाटापारा ग्रामीण, जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को होंडा एसपी शाइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 22 AE 8952) पर मटमैले रंग के प्लास्टिक थैले में 40 पाव अवैध मदिरा मसाला (कुल 7.2 बल्क लीटर) परिवहन करते पकड़ा। जब्त की गई मोटरसाइकिल और मदिरा की कुल अनुमानित कीमत ₹44,000 आंकी गई है।
पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा और परिजनों को सूचना दी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष शर्मा उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक ज्वाला प्रसाद, आरक्षक रिपिन बनर्जी, पंकज निणेजक, रामू निषाद और भालेश्वर जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।