सरगांव। नगर पंचायत सरगांव थाना परिसर में आगामी गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक एसडीओपी नवनीत पाटिल, तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, थाना प्रभारी संतोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया के मुख्य आदित्य में आहूत की गई।
बैठक में आसपास के गणेश समिति के पदाधिकारी, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में अधिकारियों ने समिति सदस्यों को निर्देशित किया कि गणेश स्थापना एवं विसर्जन के दौरान सभी नियमों का पालन करें।
गणेशोत्सव में समिति प्रमुखों की शांति समिति की बैठक में दिये गए आवश्यक निर्देश :
- सभी समिति गणेश का प्रतिमा केवल टेरेस में ही स्थापित करेंगे।
- डीजे की अनुमति प्राप्त करने उपरांत नियमशृंखल बजाएंगे।
- सभी वालंटियर I-कार्ड संधारित करेंगे।
- समिति के पंडालों में शक्ति से सदस्य रहेंगे।
- मूर्ति विसर्जन की तिथि सुनिश्चित है।
- मूर्ति विसर्जन का समय पूर्व निर्धारित है।
- मूर्ति विसर्जन के समय तालाबों के पास भीड़ नहीं होगी।
- पूरे गणेश पथ में कोई भी सदस्य नशा नहीं करेगा।
- रात 10:00 बजे के पश्चात साउंड सिस्टम बंद करें।
- पंडाल के आसपास किसी तरह के अवरोधक वस्तु न रखें।
- रोड लाइट्स की दुरुस्तीकरण का प्रबंध समिति द्वारा व नगर के सहयोग से सुनिश्चित करें।
- सभी सदस्य निर्देशों का पालन करेंगे।
उपस्थित समिति सदस्यों ने निर्देश क्रमांक 01 से 12 तक के निर्देशों का पालन करने सहयोग देने सहमत हुए हस्ताक्षर किए।
पुलिस एसडीओपी नवनीत पाटिल ने समिति के सदस्यों से कहा:
“गणेशोत्सव हमारे समाज की आस्था और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इसे शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी समिति प्रमुखों से अनुरोध है कि दिए गए निर्देशों का पालन करें, विशेषकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग निर्धारित समय में ही करें और विसर्जन के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्योहार के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो।”
तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बैठक में कहा:
“त्योहारों में प्रशासन का सहयोग तभी सफल होगा जब समाज का भी पूरा सहयोग मिलेगा। मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक सभी कार्य नियमों के अनुरूप हों, यह जरूरी है। समिति सदस्य सुनिश्चित करें कि पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, बशर्ते नियमों का पालन किया जाए।”
सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा..
“गणेशोत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह तैयार है। सभी समितियों से अपील है कि समय सीमा का पालन करें, जुलूस के दौरान यातायात में बाधा न डालें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। डीजे के लिए निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। सभी गणेश भक्तों से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि यह पर्व शांति, भाईचारे और अनुशासन के साथ संपन्न हो।”
अधिकारियों ने कहा कि सभी समितियां प्रशासन को सहयोग करें और मिलजुल कर त्योहार को शांति व सौहार्द के साथ मनाएं। बैठक के अंत में उपस्थित समिति सदस्यों ने सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सरगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ,पार्षद खिलावन साहू, राकेश साहू, एजाज अहमद, कृष्णा साहू, राधेश्याम मारकंडे, परविंदर खालसा के साथ गणेश समिति के सदस्य व समाज प्रमुख गोपाल अग्रवाल त्रिलोकचंद अग्रवाल उपस्थित रहे।