बिल्हा ।। 30 अगस्त शनिवार को श्री गुरुनानक धर्मशाला बिल्हा मे नस दर्द जाँच एवं निदान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर मे मुंबई की अत्याधुनिक न्यूरोपैथी मशीन द्वारा कमर दर्द, गर्दन मे दर्द, पैरों की नसों मे दर्द,सुन्नपन, कमजोरी, झुनझुनी एवं डायबिटीक न्यूरोपैथी सम्बंधित रोगों का अत्याधुनिक मशीनों से जाँच होगी । महानगरों में यह जक जाँच 1500-2000 में होती है शिविर में मात्र 100 रुपए के पंजीयन में किया जाएगा ,शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुधाकर शर्मा एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ रोमा शर्मा उपस्थित रहेंगे, शिविर मे कमर दर्द, नस दबने, घुटने का दर्द, पीठ का दर्द, साइटिका, स्लिप डिस्क, लकवा, एवं दर्द सम्बंधित रोगों की जाँच एवं परामर्श रहेगा।साथ ही खून जांच एवं दवाईयों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।भाटापारा के शारदा हॉस्पिटल के डॉ सुधाकर शर्मा ने पिछले पंद्रह सालो मे नस दबने के कई मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया है l पंजीयन श्री गुरुनानक धर्मशाला मे करा लेवें। अग्रिम पंजीयन के लिए अमरजीत सवन्नी ( 090989 46001) केवल राजपाल (श्वेता बूट हाउस) (99933 48631 )डॉ सुधाकर शर्मा (9993854626) डॉ रोमा शर्मा (9340580199)से संपर्क करें।
30 अगस्त शनिवार को श्री गुरुनानक धर्मशाला बिल्हा मे नस दर्द जाँच एवं निदान शिविर लगने जा रहा है



















