मुंगेली/ पथरिया// 29 अगस्त।
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हर वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस आज शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया।

मेजर ध्यानचंद को भारतीय खेलों में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद करते हुए बच्चों ने खेल भावना और फिटनेस के महत्व को समझा। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में इसी दिन फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हुई थी, जिसने देश में फिटनेस और खेलों के प्रति एक नई जागरूकता पैदा की। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस को पूरे भारत में व्यापक अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।
बच्चों ने दिखाई खेलों के प्रति उत्सुकता
बछेरा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 50 मीटर दौड़, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, खो-खो, कबड्डी, रुमाल झपट्टा, रस्सीकूद, बांटी, कैरम, बैडमिंटन, पिट्ठल और लूडो जैसी प्रतियोगिताएं हुईं।
प्राथमिक शाला के परिणाम:
- 50 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – दामिनी, द्वितीय – सविता, तृतीय – सुमन
- 50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – लेखराज, द्वितीय – सुमित, तृतीय – करण
- फुगड़ी: प्रथम – सविता, द्वितीय – हिमानी, तृतीय – विधि
माध्यमिक शाला के परिणाम:
- कुर्सी दौड़: प्रथम – जलेश्वरी, द्वितीय – देविका
- रुमाल झपट्टा: मुस्कान की टीम विजेता
- खो-खो: भारती की टीम विजेता
- कबड्डी: बालिका वर्ग – सरिता की टीम, बालक वर्ग – नमन की टीम विजेता
- अन्य खेलों में विजेता: रस्सीकूद में देविका, बांटी में हरीश, कैरम में विपिन, बैडमिंटन में तरुण, पिट्ठल में योगिता और लूडो में गगन प्रथम रहे।
बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सभी खेलों में भाग लिया। इस दौरान खेलों के प्रति उनकी लगन और उमंग देखने लायक थी।
शिक्षकों और स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा, शिक्षक विनोद कुमार साहू, सहायक शिक्षिका श्रीमती विमलेश्वरी यादव, प्रधान पाठक श्री राजकुमार साहू, श्री जागेश्वर साहू, श्री त्रिलोकी साहू, शिक्षिका श्रीमती सरिता पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।
