नए विद्यार्थियों के स्वागत में इन्डक्शन एवं प्रोत्साहन सम्मेलन – कौशिक बोले, अनुशासन और आत्मनिर्भरता से बनाएं जीवन सफल

सरगांव। संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु इन्डक्शन, दीक्षारंभ एवं स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छात्र जीवन में मेहनत, संयम, अनुशासन और आत्मविश्वास का बड़ा महत्व है। उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने शिक्षा प्राप्त की, जबकि आज छात्रों के पास पर्याप्त सुविधाएं हैं, जिनका सही उपयोग करना जरूरी है।

कौशिक ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यदि युवा चाहें तो देश को जल्द ही विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि केवल नौकरी नहीं, बल्कि उद्यमिता, खेल, इंजीनियरिंग सहित हर क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है।

महाविद्यालय के अनुशासन को लेकर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कॉलेज को टाइम पास का स्थान न बनाएं, इसकी गरिमा को बनाए रखें।

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय जीवन और विकास के लिए दिशा प्रदान की। जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी. एस. ठाकुर ने स्वागत भाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, असद मोहम्मद, सविता कौशिक, जमुना पांडे, महेश साहू, मनोज यादव, हैप्पी हूरा, शिव पाण्डेय, राम जुड़ावन साहू, नंदनी साहू, पूर्णिमा ध्रुव, मीना गोस्वामी, मीनाक्षी क्षत्री, रामकुमार कौशिक, संजीव नेता, पंकज वर्मा, निखिल कौशिक, कमलेश अग्रवाल, दुर्गेश कौशिक, विरेन्द्र तिवारी, नवाब खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *