थाना सरगांव क्षेत्र के ग्राम कचरबोड़ में पहल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


सरगांव। आज थाना सरगांव क्षेत्र के ग्राम कचरबोड़ में पहल अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, कोटवार, महिला समूह, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने, नशे से दूर रहने, साइबर क्राइम से बचाव तथा गौ वंशों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारी एवं समझाइश दी गई। पहल अभियान के तहत आमजन को जागरूक कर सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *