सरगांव।
संत शिरोमणि रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत “एलूमनी मीट एवं संगोष्ठी” का भव्य आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय “विकसित छत्तीसगढ़ @50” रखा गया, जिसमें पूर्व छात्र, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्य के विकास, उपलब्धियों एवं भविष्य की रूपरेखा पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद एवं पूर्व छात्र निखिल कौशिक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने महाविद्यालयीन अनुभव साझा किए और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी को अपने कौशल और ज्ञान से राज्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
जनभागीदारी अध्यक्ष एवं मुंगेली भाजपा जिला महामंत्री कैलाश सिंह ठाकुर ने नागरिक कर्तव्य बोध और विकसित भारत संकल्प के विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
भाजपा सरगांव मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि “पर्यटन, सांस्कृतिक धरोहर, हरित एवं उन्नत कृषि तकनीक” जैसी उपलब्धियों ने राज्य को विशेष पहचान दिलाई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2047 तक छत्तीसगढ़ सहित पूरा भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर होगा।
पूर्व पार्षद रामकुमार कौशिक ने भी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी द्वारा चलाए जा रहे अंजोर मिशन 2047 के अंतर्गत उद्योग, कृषि, संस्कृति और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने की योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने छात्रों से इन योजनाओं को जानने और उनमें अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एस. ठाकुर, एन. के. सिंह, प्रोफेसर टोप्पो सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्रशासन की ओर से किया गया।