मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है। ‘अकेली लड़की को मौका नहीं, सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है’ संदेश के साथ चलाया जा रहा ‘पहल’ अभियान समाज में बेटियों के सम्मान और सुरक्षा को लेकर नई सोच गढ़ रहा है।
एसपी पटेल का मानना है कि किसी भी युवती की सुरक्षा केवल उसका निजी दायित्व नहीं, बल्कि परिवार, समाज और प्रशासन की साझा जिम्मेदारी है। उनका कहना है कि कन्या भोज का असली महत्व तभी है जब हर बेटी सुरक्षित और निडर होकर अपने घर पहुंच सके।

इस अभियान के तहत पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, जिनमें महिलाओं को आत्मरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं, सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा संदेश दिए जा रहे हैं और समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस की यह पहल केवल संदेश तक सीमित नहीं, बल्कि एक लंबी सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया की शुरुआत है। इसका उद्देश्य युवतियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें स्वतंत्र व सुरक्षित जीवन जीने का हक दिलाना है।
अपील – मुंगेली पुलिस ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे ‘अकेली लड़की मौका नहीं’ की सोच को अपनाएं और बेटियों की सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी मानें, क्योंकि यही सच्चे ‘कन्या भोज’ का वास्तविक अर्थ है।