धमनी गांव में हुआ भीषण सड़क हादसा, मृतक तीरथराम साहू ग्राम कलार जेवरा का निवासी..
सरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धमनी गांव में आज दोपहर करीब 12:40 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा जोगेंद्र कृषि फार्म के सामने हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यामाहा एफजेड बाइक (क्रमांक CG28 P 7353) में सवार होकर दो युवक—तीरथराम साहू (20 वर्ष), पिता सेवक राम, निवासी ग्राम कलार जेवरा, और उसका मित्र रामेश्वर उर्फ गोलू (23 वर्ष), पिता जनतराम, निवासी ग्राम लोहदा—कहीं जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मजदा वाहन (क्रमांक CG10 BT 8590), जिसका उपयोग डीजे के लिए किया जा रहा था, से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि तीरथराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए सिम्स रेफर किया गया है।
सरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।