बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ बिलासपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ में मुकेश साहू को संगठन सचिव पद की नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर मुकेश साहू ने प्रदेश व संभाग के समस्त साहू समाज के पदाधिकारियों के प्रति सादर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे समाज की उन्नति एवं संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस नियुक्ति पर पूरे साहू समाज में हर्ष का माहौल है, और सभी ने मुकेश साहू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।