सरगांव। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगांव की 108 छात्राओं एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की 24 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। कुल 132 छात्राओं को इस योजना के तहत साइकिल की सौगात मिली।
यह जनकल्याणकारी योजना माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के प्रेरक नेतृत्व में बालिकाओं को शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर कर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक धरमलाल कौशिक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती दविंदर कौर हुरा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजुड़ावन साहू, अतिथि के रूप में
नरेंद्र शर्मा जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य),
घनश्याम राजपूत जी (जिला उपाध्यक्ष),
पोषण यादव जी (मंडल अध्यक्ष) एवं
रंजीत सिंह हुरा जी (भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) उपस्थित रहे।
साथ ही नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू, पार्षदगण, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, विद्यालय प्राचार्य कृष्णा कुमार राजपूत जी एवं स्टाफ की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

विधायक श्री कौशिक ने कहा —
“बेटियों की शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति का मूल आधार है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की यह योजना हमारे प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे।”

अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा —
“सरगांव की हर बेटी आगे बढ़े, यही हमारा सपना है। मुख्यमंत्री जी की यह साइकिल योजना न सिर्फ बालिकाओं को स्कूल तक पहुँचने का साधन दे रही है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत बना रही है। जब बेटियाँ आगे बढ़ेंगी, तभी समाज और देश सशक्त होगा।”
यह पहल बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत और सार्थक कदम है —
क्योंकि जब बेटियाँ आगे बढ़ती हैं, तो समाज आगे बढ़ता है।