संकुल केंद्र धमनी में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान 2025-26 के तहत सामाजिक अंकेक्षण

सरगांव – मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता अभियान 2025-26 के अंतर्गत संकुल केंद्र धमनी के समस्त शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अभियान का उद्देश्य शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता, जनभागीदारी एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना रहा । सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रत्येक शाला में नोडल अधिकारी, शिक्षकों, पालकों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा शाला प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय की शैक्षणिक एवं भौतिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

     शासकीय प्राथमिक शाला धमनी में प्रधानपाठक मोतीलाल अनंत, भखरीडीह में सहायक शिक्षक छन्नूराम भारद्वाज, लोहदा में प्रधानपाठक अशोक बरगाह, सांवा में प्रधानपाठक सुशीला ध्रुव, पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में प्रधानपाठक नरेंद्र त्रिपाठी, सांवा में प्रधानपाठक राम सिंह ठाकुर, तथा हाईस्कूल धमनी में व्याख्याता बघेल सर द्वारा सामाजिक अंकेक्षण समुदाय की उपस्थिति में किया गया।

     इस दौरान विद्यालयों की उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, विद्यार्थियों की प्रगति, मिड-डे मील, शौचालय, पेयजल, भवनों की स्थिति एवं शैक्षिक वातावरण से संबंधित रुब्रिक्स में दिए गए 20 बिंदुओं पर चर्चा की गई। और विद्यालय के प्रदर्शन के स्तर पर अंक दिए गए। सभी विद्यालयों में पारदर्शिता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पालकों और ग्रामवासियों को सक्रिय रूप से शामिल किया गया।

      अभियान के अंतर्गत प्रत्येक शाला में शाला परिवार की ओर से न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग, अनुशासित और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिससे समुदाय और शाला के बीच एक मजबूत विश्वास और सहयोग का सेतु निर्मित हुआ।

      संकुल केंद्र धमनी के प्रभारी अजय कमल ने कहा कि इस आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा जा रहा है। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग समन्वयक मोहन लहरी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *