सरगांव। मुख्यमंत्री निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल धमनी में सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा नवमी़ की 16 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान की गई। योजना का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत मुंगेली की सभापति श्रीमती अम्बालिका साहू रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “यह साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि बालिकाओं के सपनों को पंख देने का माध्यम है। इससे वे निडर होकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बेटियों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, क्योंकि शिक्षित बालिका ही सशक्त समाज और विकसित भारत की नींव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत धमनी की सरपंच श्रीमती रिंकी कौंशिक ने की। उन्होंने छात्राओं से आव्हान किया कि साइकिल का सदुपयोग करते हुए वे नियमित रूप से विद्यालय आएं और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू, जनपद सदस्य कल्याणी साहू, सरपंच प्रतिनिधि राज कौंशिक, उपसरपंच एजाज अहमद, एसएमसी अध्यक्ष त्रिलोकचंद साहू, पंच फिरोज खान एवं शिवरानी साहू उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा कि “2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में आप सभी बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। शिक्षा के माध्यम से आप अपना भविष्य स्वयं गढ़ सकती हैं।”
नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा कि बालिकाएं आत्मनिर्भर बनें और देश को गौरवान्वित करें।
उपसरपंच एजाज खान ने सायकल वितरण को शिक्षा के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य अजय कमल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा को नई दिशा देने वाली है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगी।
यह कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास, शिक्षा और सशक्तिकरण की उड़ान को गति देने वाली एक प्रेरणादायी पहल के रूप में यादगार रहा।



















