एक दिया विद्यालय के नाम — खुशियों की दिवाली मनाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बछेरा में बच्चों ने सजाए दीप, दी पर्यावरण संरक्षण की सीख

पथरिया/ बछेरा।/  दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बछेरा में एक दिया विद्यालय के नाम – दिया सजाओ, खुशियों की दिवाली मनाओ” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती विमलेश्वरी यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे दीयों को सजाया और खुशियों के पर्व दीपावली को हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने ईश्वर से देश में खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि इस बार दीपावली पर पटाखों से दूरी बनाकर पर्यावरण की रक्षा करें। उन्होंने बच्चों को सावधानीपूर्वक दीप जलाने, पटाखों से दूसरों को नुकसान न पहुंचाने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी।

शिक्षकों ने बच्चों को घरों, धार्मिक स्थलों और विद्यालय में “एक दिया विद्यालय के नाम” जलाने, रोशनी करने और रंगोली से सजावट करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री जागेश्वर साहू, श्री राजकुमार साहू, श्री विनोद कुमार साहू, श्रीमती सरिता पांडेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी — बुद्धेश्वरी, हेमलता, भारती, सविता, मीरा, खुशी, अंजलि, छोटी, विधि, आशी, मनीषा, मानसी, कविता, शिवरानी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ सफल बनाया। अंत में शाला परिवार ने सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *