मोहल्ले में गंदगी और जलभराव से हाहाकार — जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्रामीण परेशान

सरगांव। पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहभट्ठा वार्ड क्रमांक 13 में जलभराव और गंदगी की समस्या अब लोगों के सब्र का बांध तोड़ने लगी है। बरसों से शिकायतें करने के बावजूद ग्राम पंचायत ने अब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया है। नाली व्यवस्था के अभाव में घरों का गंदा पानी सीधे सड़कों पर बहता है, जिससे पूरे मोहल्ले में कीचड़ और बदबू फैल गई है।

लगातार बढ़ती गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेज हो गया है और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे नाली निर्माण और सड़क मरम्मत की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी केवल आश्वासन देकर चुप बैठ जाते हैं।

पिछले वर्ष जल सप्लाई पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों की खुदाई तो हुई, पर मरम्मत का काम अधूरा छोड़ दिया गया। नतीजतन कई जगह सड़कों में धँसाव आ गया है, जिससे लोगों और वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी रमेश साहू ने बताया, “वार्ड में नाली नहीं होने से हर घर का गंदा पानी सड़क पर बहता है। बरसात के मौसम में हालात बेहद खराब हो जाते हैं। कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार, नाली निर्माण और सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सामूहिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण यह वार्ड अब गंदगी, जलभराव और बदइंतजामी की पहचान बन चुका है, जबकि ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द स्थिति पर ध्यान दें और क्षेत्र को इस दलदल से बाहर निकालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *