हर गली तक विकास की रफ्तार — सरगांव में ₹2.97 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण शुरू

नगर में विकास की नई राह — सरगांव में गिरधारी साहू से रतन साहू तक सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ

सरगांव। नगर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए नगर पंचायत सरगांव में गिरधारी साहू के घर से रतन साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यह सड़क 4.5 मीटर चौड़ी और लगभग 100 मीटर लंबी होगी, जिस पर ₹2.97 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।

इस विकास कार्य का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू के करकमलों से संपन्न हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा कि—

“भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारा लक्ष्य है कि सरगांव की हर गली और मोहल्ला विकास की मुख्यधारा से जुड़े। यह सीसी रोड उसी संकल्प का प्रतीक है, जिससे नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और बरसात के मौसम में जलभराव से राहत मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन में विकास केवल कागज़ों में नहीं, बल्कि धरातल पर नजर आता है। नगर में सड़क, जल, प्रकाश और स्वच्छता के क्षेत्र में कई योजनाएं तेजी से प्रगति पर हैं।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, पार्षद महेश साहू, परविंद सिंह खालसा, गिरधारी साहू, खेदु साहू, भोजराज साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

कार्य आरंभ होते ही वार्डवासियों में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों ने भाजपा नेतृत्व और नगर पंचायत टीम को क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

“हर गली में विकास, हर नागरिक को सुविधा — यही है सरगांव का संकल्प।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *