सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस के CSR तहत मुंगेली जिले में डिजिटल आंगनबाड़ी, डिजिटल लाइब्रेरी एवं ओपन जिम का शुभारंभ

सरगांव/मुंगेली। डिजिटल इंडिया मिशन को नई दिशा देते हुए CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के तहत मुंगेली जिले में आधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत सरगांव में ओपन जिम तथा ग्राम पंचायत मोहभट्टा सहित जिले के विभिन्न ग्रामों में डिजिटल आंगनबाड़ी और डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय कुमार राकेश और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष परमानंद साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार राकेश ने कहा—
“CSC द्वारा किया गया यह नवाचार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं फिटनेस की दिशा में नई संभावनाएं प्रदान करेगा। डिजिटल आंगनबाड़ी और लाइब्रेरी से बच्चों एवं युवाओं को ज्ञान का सशक्त मंच मिलेगा, वहीं ओपन जिम लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करेगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि CSC CSR कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली जिले में कुल 09 डिजिटल आंगनबाड़ी, 02 डिजिटल लाइब्रेरी और 01 ओपन जिम की स्थापना की गई है, जो स्थानीय नागरिकों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार

नगर पंचायत अध्यक्ष श्री परमानंद साहू ने कहा—
“CSC CSR ‘डिजिटल भारत, सशक्त भारत’ के संकल्प को जमीनी स्तर पर साकार कर रहा है। सरगांव में ओपन जिम और जिले में डिजिटल लाइब्रेरी एवं आंगनबाड़ी की स्थापना जनहित में अभूतपूर्व कदम है।”
उन्होंने सीएससी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल आमजन के जीवन को तकनीक से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम बनेगी।

कार्यक्रम में भारी जनभागीदारी

इस अवसर पर CSC के राज्य एवं जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में CSC वीएलई उपस्थित रहे। सभी ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए CSC की प्रशंसा करते हुए इसे डिजिटल क्रांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।


यह पहल मुंगेली जिले को डिजिटल रूप से सशक्त एवं स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *