सरगांव पुलिस ने किया आम जनता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील  – सुरक्षित यात्रा ही जीवन की सुरक्षा का आधार

सरगांव। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरगांव पुलिस द्वारा नगर व आसपास के क्षेत्रों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, ओवरस्पीडिंग से बचने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त अपील की।

पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून की मजबूरी नहीं, बल्कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है। नियमों की अनदेखी से क्षणिक लापरवाही जीवनभर का पछतावा बन सकती है। अभियान के दौरान पुलिस ने राहगीरों को पर्चे बांटकर जागरूक किया और उनसे सहयोग की अपेक्षा जताई।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया कि आगे से नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा कि “आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इसलिए यातायात नियमों का पालन कर हमें सहयोग करें।”

नागरिकों से की गई मुख्य अपीलें –

  • हेलमेट और सीट बेल्ट हमेशा पहनें
  • मोबाइल का उपयोग वाहन चलाते समय न करें
  • ट्रैफिक सिग्नल एवं चिन्हों का पालन करें
  • बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं
  • नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें

सरगांव पुलिस ने आम जनता से नियमों का पालन कर सुरक्षित समाज निर्माण में भागीदार बनने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *