Headlines

मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने दिए कड़े निर्देश.. अवैध गतिविधियों पर सख्ती, साइबर फ्रॉड व महिला अपराधों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश


मुंगेली, 08 अप्रैल 2025 — जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त व जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के नेतृत्व में आज पुलिस कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सुशासन तिहार में प्राप्त जनशिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया और स्पष्ट कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान 72 घंटों के भीतर किया जाए। उन्होंने वरिष्ठ कार्यालयों से लंबित मामलों के शीघ्र समाधान और उसकी सूचना संबंधित कार्यालयों को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।

VVIP विजिट और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल
पुलिस अधीक्षक ने आगामी VVIP विजिट को देखते हुए पुलिस लाइन में आवश्यक प्रशिक्षण और तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश दिए गए।

महिला, साइबर व संगीन अपराधों पर फोकस
बैठक में महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों, साइबर फ्रॉड, और गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए NCCR पोर्टल में दर्ज मामलों की प्राथमिकता से जांच हो और दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही, आमजन को साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से सतर्क किया जाए।

अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर होगी सख्ती
श्री पटेल ने नशीले पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध शराब और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना/चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाशों और निगरानीशुदा अपराधियों की सतत निगरानी करने तथा ज़रूरत पड़ने पर जिला बदर की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

गुमशुदा बच्चों की खोज को प्राथमिकता
गुम नाबालिग बच्चों और व्यक्तियों की तलाश हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम बनाकर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही, थानों में जप्त गाड़ियों के रखरखाव, यातायात व्यवस्था में सुधार और आमजन व जनप्रतिनिधियों से संवाद बढ़ाने पर भी बल दिया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही, एसडीओपी मुंगेली श्री मयंक तिवारी, डीएसपी पथरिया श्री नवनीत पाटिल, डीएसपी नक्सल सेल श्री संजय साहू, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक ने अंत में स्पष्ट किया कि लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *