मुंगेली। जिले में साइबर अपराधों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए मुंगेली पुलिस ने एक गंभीर मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में यह त्वरित कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैहसरी निवासी आदर्श सिंह (23 वर्ष) ने एक नाबालिग लड़की से स्नैपचैट पर अश्लील वीडियो की मांग की थी। आरोपी ने वीडियो कॉलिंग के दौरान पीड़िता को डराकर अश्लील वीडियो रिकार्ड किया और बाद में वह वीडियो पीड़िता के परिजनों व दोस्तों को वायरल कर दिया। घटना के बाद पीड़िता के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, आरोपी आदर्श सिंह ने स्नैपचैट पर बातचीत के दौरान पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए धमकाया कि यदि उसने वीडियो कॉल नहीं किया, तो वह उसकी बातचीत को परिजनों को भेज देगा। डर के कारण पीड़िता ने अप्रैल/मई 2023 में आरोपी को वीडियो कॉल के जरिए आपत्तिजनक वीडियो दिखाया, जिसे आरोपी ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया था।
पीड़िता ने बताया कि करीब दो वर्षों से आरोपी से उसकी बातचीत बंद थी, लेकिन अब आरोपी ने पुराना वीडियो वायरल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 354(क)(1)(ii), 12 पोक्सो एक्ट एवं 67-बी IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। सायबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेस कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, और उसके पास से वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त किया गया।
आरोपी आदर्श सिंह को 8 अप्रैल 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, शोभा यादव, प्र.आर. भुवन चतुर्वेदी, आरक्षक मनोज टंडन, रवि श्रीवास, योगेश यादव, विकास ठाकुर व अजय चंद्राकर की अहम भूमिका रही।