पथरिया// सरगांव। शिक्षा जगत में चार दशक से अधिक समय तक अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले श्री जगदेव प्रसाद लहरें, प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला बरछा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए।
श्री लहरें ने अपने जीवन के 42 वर्ष शिक्षा विभाग में समर्पित भाव से सेवा देते हुए अनगिनत बच्चों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे अपने कर्मनिष्ठ, सरल स्वभाव और शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते रहे हैं।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्हें उनके सहकर्मियों ने शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने श्री लहरें के साथ बिताए गए अपने यादगार पलों को साझा करते हुए उनकी सेवाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि — “श्री जगदेव प्रसाद लहरें जैसे कर्मठ शिक्षक शिक्षा विभाग की शान हैं। उन्होंने सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी और अपने कार्यकाल में शिक्षा की गुणवत्ता को ऊँचाइयों तक पहुँचाया।”
कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग परिवार की ओर से श्री लहरें को उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।



















