बिल्हा ब्लॉक के देवकीरारी गांव में कचरा कलेक्शन का काम करने वाली महिलाओं को पिछले 17 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे सभी महिलाएं बेहद परेशान हैं। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में जनपद सीईओ से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
हाल ही में महिलाओं ने नवपदस्थ जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे से अपनी समस्या बताई। सीईओ ने पूरे मामले को सुना और समझा तथा आश्वासन दिया कि जैसे ही 15वें वित्त की राशि प्राप्त होगी, सभी महिलाओं का लंबित वेतन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता में उनका योगदान सराहनीय है



















