सरगांव/ मदकूघाट// । देव दीपावली के पावन अवसर पर सदानीरा शिवनाथ नदी के तट पर दीपदान महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति, मदकू द्वारा आयोजित यह परंपरागत कार्यक्रम इस वर्ष अपने 24वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
महोत्सव का आयोजन बुधवार, 5 नवंबर 2025 (कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा, संवत 2082) को शिवनाथ नदी, मदकूघाट (एनीकेट से पहले उत्तर दिशा की ओर) आयोजित होगा। दीपदान का कार्यक्रम शाम 5:30 से 6:15 बजे तक चलेगा।
देव दीपावली के अवसर पर होने वाला यह दीपदान महोत्सव क्षेत्र की गौरवशाली धार्मिक परंपरा बन चुका है, जिसमें हर वर्ष सैकड़ों श्रद्धालु अपने इष्ट-मित्रों सहित सम्मिलित होकर दीपदान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।
आयोजक समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित कार्यक्रम में शामिल होकर इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाएं।
निवेदक:
श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति, मदकू
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔



















